Ayodhya: BSP के ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत, Yogi Govt. पर बरसे Satish Chandra Mishra |वनइंडिया हिंदी

2021-07-23 175

Bahujan Samaj Party has started Brahmin convention in UP from Friday. It has been started from Ayodhya, where BSP National General Secretary Satish Chandra Mishra reached. Here he made big statements on many important points from Ram temple to Brahmin society. Targeting the Yogi government, he said that the time has come to avenge the way Brahmins were encounter in UP.

Bahujan Samaj Party ने शुक्रवार से यूपी में Brahmin convention का शुभारंभ कर दिया है. इसकी शुरुआत Ayodhya, से की गई है, जहां बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे. यहां उन्होंने राम मंदिर से लेकर ब्राह्णण समाज तक कई अहम बिंदुओं पर बड़े बयान दिये. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी में ब्राह्मणों का एनकाउंटर किया गया, उसका बदला लेने का वक्त आ गया है.

#Mayawati #BSP #BSPBrahminSammelan